Header Ads Widget

Akola is in danger of heat stroke:अकोला हिट स्ट्रोक का खतरा, 31 मई तक धरा 144 लागू

Akola is in danger of heat stroke:अकोला हिट स्ट्रोक का खतरा, 31 मई तक धरा 144 लागू

अकोला-अकोला शहर में लगातार तापमान 45 अंश सेल्सियस के ऊपर होने के कारण भिषन गर्मी ने नागरिकों को हलाकान किया हुआ है। इस भिशन गर्मी म ब्लू की चपेट में आने से कई लोगों की तबीयत भी खराब हो रही है। जिसके चलते अकोला जिलाधिकारी द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है। गर्मी के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने जिले में 31 मई तक धारा 144 के तहत एहतियाती उपाय लागू कर दिये हैं. जिला कलेक्टर  कुंभार द्वारा जारी आदेश के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले शारीरिक मजदूरों एवं श्रमिकों को धूप में काम करने की अनुमति नहीं होगी.
लू से बचाव के लिए पर्याप्त शेड तैयार करना, पंखे, कूलर या अन्य उपकरणों की व्यवस्था, पर्याप्त पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स की व्यवस्था करना प्रतिष्ठान के मालिक की जिम्मेदारी होगी। यदि इस संबंध में कोई शिकायत हो तो संबंधित ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद, पुलिस प्रशासन, श्रम कल्याण विभाग को शिकायत की जा सकती है। निजी ट्यूशन क्लास के संचालक सुबह 10 बजे तक और शाम 5 बजे के बाद कोचिंग सेंटर चलाएं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कक्षा रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रखनी है तो पंखे, कूलर या अन्य उपकरणों की व्यवस्था की जिम्मेदारी कक्षा संचालक की होगी ।

Post a Comment

0 Comments

close