Now water supply in entire Akola city will be done every fifth day:अब होंगी संपूर्ण अकोला शहर में जलापूर्ति हर पांचवें दिन
महान धरण में केवल 17.90 प्रतिशत जल संग्रह
अकोला-अकोला महानगर पालिका क्षेत्र में महान धरण से जला पूर्ति की जाती है। महान धरण में फिलहाल 17. 90% जल संग्रह बचा हुआ है बड़ी मात्रा में पानी का बाश्पीभवन होने को ध्यान में रखते हुए अकोला महानगरपालिका प्रशासन द्वारा अकोला शहर में चार दिनों के आड होने वाली जलापूर्ति 27 में 2024 से शहर में 5 दिनों के आड़े की जाएगी ऐसी जानकारी जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता ने दी है तथा शहर के नागरिकों ने इसकी दखल लेने का आवाहन तथा पानी का उपयोग बारीकी से करके सहकार्य करने का आग्रह अकोला महानगरपालिका प्रशासन द्वारा किया गया है।
0 Comments