Akola PI molested a young lady:युवती के साथ थानेदार द्वारा की गई छेड़खानी, नागपुर में मामला दर्ज
अकोला- पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाली घटना अकोला खदान पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक धनंजय सायरे ने की है। इस घटना पर पुलिस निरीक्षक धनंजय सायरे के खिलाफ नागपुर के नंदनवन पुलिस थाने में विनयभंग का अपराध दर्ज किया गया है।
खदान पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक सायरे ने नागपुर के नंदनवन परिसर निवासी 22 वर्षीय युवती का विनयभंग किया है। पीड़ित युवती यह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी इस दौरान उसकी पहचान धनंजय सयारे से होने के बाद सायरे ने युवती को फोन करके "मैंने कई के भविष्य को बनाया हूं, तुम मेरे साथ रहै मैं तुम्हारा भी भविष्य को उज्जवल करूंगा" इसके लिए मार्गदर्शन भी करूंगा. ऐसी लालच दिया। सायरे द्वारा किए गए फोन में सभी संभाषण को युवती ने अपने माता को सुनाया था।
उसके बाद फिर सायरे ने 18 मई की शाम संबंधित युवति का मोबाइल ट्रेस करते हुए उस तक पहुंचे युवती का पीछा करने के बाद उसने उसे साथ में रहने के लिए पूछा तो युवती ने सीधे साफ मना कर दिया। इसके बाद सायरे ने आग्रह किया किंतु वह युवति नहीं मानी तो पुलिस निरीक्षक धनंजय सायरे इन्होंने जबरदस्ती करते हुए युवति का हाथ पकड़ा और उसके साथ छेड़खानी की।
इन सभी प्रकार के बाद पीड़ित युति ने नंदनवन पुलिस थाने में विनय भांग का धनंजय सायरे के विरोध में भादवि की कलम 354 अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी सायरे यह फरार हो गए हैं तथा इस प्रकरण की तपसीलवार जांच नंदनवन पुलिस कर रही है किंतु इस प्रकार ने अकोला पुलिस पर फिर धब्बा लगाया है।
0 Comments