Header Ads Widget

Crime registered in Nagpur, Police Inspector Dhananjay Sayre suspended:नागपुर मे अपराध दर्ज पुलिस निरीक्षक धनंजय सायरे निलंबित

Crime registered in Nagpur, Police Inspector Dhananjay Sayre suspended:नागपुर मे अपराध दर्ज पुलिस निरीक्षक धनंजय सायरे निलंबित

अकोला-नागपुर के नंदनवन पुलिस थाने में एक 23 वर्षीय युवती की शिकायत पर खदान पुलिस थाना निरीक्षक धनंजय सायरे के खिलाफ छेड़खानी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया था । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग की ओर से पुलिस निरीक्षक धनंजय सायरे को निलंबित कर उन की विभागीय जांच प्रारंभ किए जाने की जानकारी विशेष सूत्रों ने दी है ।इस मामले में आरोपी बढ़ने के साथ धारा भी बढ सकती हैं ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी है।

Post a Comment

0 Comments

close