Header Ads Widget

truck and car accident Patur-Balapur road:पातुर-बालापुर मार्ग पर ट्रक-कार की आमने-सामने भिड़ंत

truck and car accident Patur-Balapur road:पातुर-बालापुर मार्ग पर ट्रक-कार की आमने-सामने भिड़ंत 

अकोला- पातूर-बालापुर महामार्ग के चान्नी फाटे के नज़दीक नदी के पुलिया पर कार और माल से भरे ट्रक के बीच भीषण अपघात हुआ  इस हादसे में जैसा की आप तस्वीर में देख सकते है कार बिलकुल पुलिया और नदी के बिच लटक गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अपघात में कार में सवार दो लोगो को कार से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है  इस घटना में अब तक वाहनों में सवार लोगो के ज़ख़्मी होने की खबर सामने आई है। यह घटना वाडेगांव के समीप होने का सामने आया है।
ट्रक क्रमांक g.j.36.v.5480 ट्रक पातुर से बालापुर की और जा रहा था कार बालापुर से पातुर की ओर जा रही थी। दुर्घटना इतनी भिषन थी के कार पुल के नीचे लटक रही थी। तथा ट्रक में भरा आनाज भी पल के नीचे गिर गया था। फिलहाल घायलों की संख्या पता नहीं चल पाई है।आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

close