Akola crime: Murder of daughter and wife:अकोला: बेटी और पत्नी की हत्या से मचा हड़कंप
अकोला- शहर के रामदास पेठ थाना क्षेत्र के तार फैल परिसर में एक दर्दनाक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते सूरज गणवीर उर्फ गोटिया नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी सूरज ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी अश्विनी गणवीर और 3 साल की बेटी आयशा गणवीर का गला दबाकर उनकी जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एसडीपीओ सतीश कुलकर्णी, प्रभारी थानेदार अरुण परदेसी तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
पुलिस ने आरोपी सूरज गणवीर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। क्षेत्र में इस वारदात को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है।
0 Comments