Akola haatrun news:A child dies after a wall collapses:दीवार ढहने से एक मासुम बच्चे की मौत :गांव में गम का माहौल
बालापुर- तहसील के क्षेत्र में आने वाले ग्राम हातरूण में एक घर की दीवार ढहने से दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें एक मासुम बच्चे की मौत हो गई , इस हादसे से गांव गम का माहौल है, इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर साढ़े बारह से एक बजे के दरमियान हातरुण में तेज़ हवा के साथ बारिश ने दस्तक दी, जिसके कारण मधुकर नारायण गावंडे के घर की दीवार अचानक गिर गई, उसी समय शेख हसनैन शेख बिस्मिल्लाह कुरेशी उम्र 8 वर्ष पास से गुजर रहा था कि, दीवार की चपेट में आने से दीवार उस पर गिर गई गई,जिसमें शेख हसनैन नीचे दब गया
,इस घटना की जानकारी मिलते ही परिसर और गांव के लोग सहायता के लिए दौड़ पड़े, और उसे तुरंत गंभीर हालत में बाहर निकाला गया, और गांव के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, शेख़ हसनैन की हालत चिंताजनक होने से उसे तुरंत अकोला जिला सरकारी अस्पताल रवाना किया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया, शेख़ हसनैन यहां की जिला परिषद प्राथमिक उर्दू स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था,
इस घटना से शेख बिस्मिल्लाह और उनके परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा, और गांव में भी गम का माहौल है,
0 Comments