Sensational Murder Case Solved in Akola:अकोला में सनसनीखेज हत्या का खुलासा — लापता अक्षय नागलकर की हत्या कर जला दिया गया शव, मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार
अकोला : शहर के डाबकी रोड पुलिस स्टेशन अंतर्गत दर्ज मिसिंग प्रकरण का अख़िरकार चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बहुचर्चित अक्षय विनायक नागलकर (26), निवासी मारोती नगर, बालापुर रोड, अकोला — जो 22 अक्टूबर की शाम घर से बाहर जाने के बाद लापता हो गया था — उसकी हत्या कर शव जलाए जाने का भीषण मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर को अक्षय की माँ सौ. शीला विनायक नागलकर ने अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट डाबकी रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अर्चित चांडक ने विशेष पथक गठित कर तत्काल जांच के आदेश दिए।
कुल 8 विशेष टीमों — स्थानीय गुन्हे शाखा, डाबकी रोड पुलिस और उपविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में — लगातार 48 घंटे अथक प्रयासों के बाद मुख्य आरोपी चंद्रकांत बोरकर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कबूल किया कि उसने अपने साथियों
ब्रह्मा भाकरे, रोहित पराते, कृष्णा भाकरे, आशु वानखडे, शिवा माळी, आकाश शिंदे और अमोल उन्हाळे के साथ मिलकर अक्षय की हत्या की।
आरोपियों ने अक्षय को भौरद स्थित MH-30 होटल में पुराने वाद-विवाद के बहाने बुलाया और वहीं उसकी हत्या कर दी। इसके बाद ब्रह्मा भाकरे के मोरगांव भाकरे स्थित खेत में बने टीन शेड में शव को जला दिया गया।
पुलिस ने फिलहाल मुख्य आरोपी चंद्रकांत बोरकर, ब्रह्मा भाकरे, कृष्णा भाकरे और आशु वानखडे को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें अकोला जिले के भीतर और बाहर छापेमारी कर रही हैं।
इस प्रकरण की जांच उपविभागीय पोलीस अधिकारी श्री सुदर्शन पाटील के मार्गदर्शन में चल रही है, जबकि संपूर्ण कारवाई मा. पोलीस अधीक्षक श्री अर्चित चांडक और अपर पोलीस अधीक्षक श्री बी. चंद्रकांत रेड्डी के निर्देशन में संपन्न हुई।
अकोला पुलिस की तत्परता और गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई यह कार्रवाई जिलेभर में चर्चा का विषय बन गई है।
0 Comments