Akola OBC protest:अकोला में आदिवासी आरक्षण में घुसपैठ के विरोध में जनआक्रोश — जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल मोर्चा
अकोला, 27 अक्टूबर:
आदिवासी आरक्षण वर्ग में अन्य समाज घटकों की बढ़ती घुसपैठ के विरोध में आज अकोला में जोरदार जनआक्रोश देखने को मिला। सकल आदिवासी एकता महासंघ तथा जिले की सभी आदिवासी संघटनाओं के संयुक्त तत्वावधान में “बोगस घुसखोरी हटाओ” जनआक्रोश मोर्चा निकाला गया।
यह विशाल मोर्चा अकोला के क्रिकेट क्लब मैदान से प्रारंभ होकर धिंग्रा चौक, गांधी रोड होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा।
मोर्चे में आदिवासी समाज के पुरुष, महिलाएं, युवक-युवतियां बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। पारंपरिक परिधान, ढोल-ताशे और बैनर-पोस्टरों के साथ आदिवासी समाज के लोगों ने अपने हक के लिए संघर्ष का बिगुल फूंका।
निवेदन में प्रमुख रूप से यह मांग की गई कि —आदिवासी आरक्षण वर्ग में अन्य समाजों द्वारा की जा रही घुसपैठ को तत्काल रोका जाए।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आदिवासी सल्लागार समिति की तात्कालिक बैठक बुलाई जाए।
आदिवासी जमाती कानून में आवश्यक सुधार किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की फर्जी घुसपैठ पर रोक लगाई जा सके।
मोर्चा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन भीड़ के जोश और नारेबाजी ने प्रशासन को सतर्क कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार ने अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
सकल आदिवासी एकता महासंघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन आदिवासी समाज के संवैधानिक हक और आरक्षण की अस्मिता की रक्षा के लिए है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब और किसी भी प्रकार की घुसखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 Comments