Header Ads Widget

Amravati Teachers’ Constituency:अमरावती शिक्षक मतदाता संघ — अब ऑनलाइन की जा सकेगी मतदाता नोंदणी

Amravati Teachers’ Constituency:अमरावती शिक्षक मतदाता संघ — अब ऑनलाइन की जा सकेगी मतदाता नोंदणी

संबंधित शिक्षक तुरंत करें पंजीकरण : जिलाधिकारी वर्षा मीना का आवाहन

अकोला, 27 अक्टूबर:अमरावती विभाग शिक्षक मतदाता संघ की मतदाता सूची को 1 नवंबर 2025 की पात्रता तिथि के आधार पर नवीन रूप से तैयार करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस संदर्भ में मतदाता नोंदणी (पंजीकरण) के लिए अब ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सभी पात्र शिक्षकों से तत्काल पंजीकरण करने की अपील जिलाधिकारी वर्षा मीना ने की है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार, अमरावती विभाग के शिक्षक मतदाता संघ की नई मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया 1 नवंबर 2025 की पात्रता तिथि पर आधारित होगी। इस कार्यक्रम के अनुसार नमूना क्रमांक-19 के माध्यम से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

अब शिक्षक मतदाता संघ के लिए नमूना क्रमांक-19 में आवेदन ऑनलाइन भरने की सुविधा उपलब्ध है। पात्र शिक्षक https://mahaelection.gov.in/Citizen/Login इस वेबसाइट पर लॉगिन करके आवश्यक प्रमाणपत्रों सहित 6 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

इसके साथ ही, वर्तमान प्रक्रिया के अनुसार ऑफलाइन आवेदन भी जारी रहेंगे। शिक्षक मतदाता संघ के लिए निर्धारित नमूना क्रमांक-19 का आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित सहायक मतदार नोंदणी अधिकारी अथवा पदनिर्देशित अधिकारी के पास 6 नवंबर 2025 तक जमा किया जा सकता है।

जिलाधिकारी वर्षा मीना ने सभी संबंधितों से अपील की है कि इस सुविधा का लाभ समय पर उठाएं और पात्र शिक्षक निर्धारित अंतिम तिथि से पहले अपने आवेदन अवश्य जमा करें, ताकि उन्हें आगामी चुनावों में मताधिकार का लाभ प्राप्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments

close