Header Ads Widget

Mission Udaan at Modern English High School, Akola:मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल अकोला में मिशन उड़ान के अंतर्गत विद्यार्थियों का मार्गदर्शन

Mission Udaan at Modern English High School, Akola:मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल अकोला में मिशन उड़ान के अंतर्गत विद्यार्थियों का मार्गदर्शन

अकोला- लोकहित माइनॉरिटी एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल में शनिवार 11 अक्टूबर को मिशन उड़ान के अंतर्गत अकोला के पुलिस अधीक्षक श्री अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। 

इस सत्र में जूना शहर पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर गीता तांगडे तथा पुलिस हेड कांस्टेबल श्री गोपाल अकोटकर उपस्थित थे 
 ए एस आई  गीता तांगडे ने विद्यार्थियों को सुरक्षा एवं सावधानी से संबंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में साइबर क्राइम,आत्मसुरक्षा, सतर्कता , नशीले पदार्थों के दुष्परिणाम और ज़िम्मेदार व्यवहार के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।
कार्यक्रम में स्कूल के सीईओ श्री अजमत अली देशमुख ने पुलिस अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस ज्ञानवर्धक सत्र के लिए संस्था अध्यक्ष श्री एम.बी.ए ल अरब, वित्त संचालिका डॉ कनीज़ आएशा अरब,
स्कूल के सीईओ अज़मत अली देशमुख, स्कूल काउंसलर डॉ मरिया इरम ने पुलिस डिपार्टमेंट के इस अभियान की प्रशंसा की । 
इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका शबाना आसिफ शेख इंचार्ज निखत फरहीन, इंचार्ज नवाज़ शरीफ, मोहम्मद सलीम, मेहवश सैयद, शेख हनीफ, शेख जुनेद , मुफ्ती अज़हर अहमद, महेश जंजाळ, हिना परवीन, सबा फिरदौस, परवेज़ शाह आदि शिक्षक एवं शिक्षेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका महेवश सैयद ने किया तथा आभार प्रदर्शन इंचार्ज निखत फरहीन ने किया।

Post a Comment

0 Comments

close