Header Ads Widget

Big Action by Akola Police:अकोला पुलिस की बड़ी कार्रवाई —खुले में शराब पीने वाले 111 लोगों पर शिकंजा

Big Action by Akola Police:अकोला पुलिस की बड़ी कार्रवाई —खुले में शराब पीने वाले 111 लोगों पर शिकंजा

अकोला — जिले में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने न पाए और नागरिकों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण मिल सके, इसके लिए पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में अकोला पुलिस ने जिलेभर में अचानक नाकाबंदी अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू की है।

इस आकस्मिक नाकाबंदी के दौरान 08 अक्टूबर 2025 को शाम 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक विशेष पुलिस टीमों का गठन कर अभियान चलाया गया। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना, हुड़दंग मचाना, शांति भंग करना और कानून तोड़ने वाले कुल 111 लोगों पर मुंबई पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
जिले में लगाए गए 27 नाकाबंदी प्वाइंट्स पर कुल 976 वाहनों की जांच की गई। इसमें मोटर वाहन अधिनियम के तहत 199 मामलों में चालान काटकर 98,600 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

नाकाबंदी के दौरान सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न नाकाबंदी स्थलों का दौरा किया और सभी थाने प्रभारी अधिकारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लेकर अभियान को प्रभावी बनाया।
पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे अवैध कार्यों से दूर रहें और किसी भी अनुचित घटना की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें। अकोला पुलिस की ओर से कहा गया है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ बिना किसी सहानुभूति के कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने नागरिकों से कानून का पालन करने और शहर की शांति व व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “नागरिकों के सहयोग से ही शहर में शांति और कानून व्यवस्था कायम रह सकती है।”

Post a Comment

0 Comments

close