Header Ads Widget

Akola Akot file Police nylon manja news: ‘नायलॉन चीनी मांजा की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी को अकोट फाइल पुलिस ने किया गिरफ्तार’

Akola Akot file Police nylon manja news: ‘नायलॉन चीनी मांजा की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी को अकोट फाइल पुलिस ने किया गिरफ्तार’
Akola:दिनांक 28/12/2025 को पुलिस स्टेशन अकोट फाइल, अकोला क्षेत्र के शंकर नगर निवासी अभय देवेनंद भोसले द्वारा शासन द्वारा प्रतिबंधित नायलॉन चीनी मांजे की अवैध बिक्री किए जाने की गुप्त जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त विश्वसनीय सूचना की जानकारी पुलिस निरीक्षक श्री रहीम शेख को देकर, उनके मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक जनार्धन खंडेरे, पुलिस हवलदार/1500 प्रशांत इंगळे, पुलिस हवलदार/2114 हर्षल श्रीवास तथा पोका/2155 इमरान शाह की टीम ने शंकर नगर, अकोट फाइल, अकोला में जाकर छापामार कार्रवाई की।

इस कार्रवाई में आरोपी अभय देवेनंद भोसले, आयु 19 वर्ष, निवासी शंकर नगर, अकोट फाइल, अकोला को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नागरिकों तथा पशु-पक्षियों के जीवन को जोखिम में डालने, गंभीर चोट तथा सदोष मानव वध के प्रयास के उद्देश्य से प्रतिबंधित नायलॉन मांजा अवैध रूप से अपने आर्थिक लाभ हेतु बिक्री के लिए रखे हुए था। आरोपी के कब्जे से काले रंग के प्लास्टिक बंडल/रील, जिन पर MONO KITE FIGHTER लेबल अंकित था, कुल 33 नग, प्रति किंमत 1200 रुपये, इस प्रकार कुल 39,600 रुपये का माल बरामद किया गया।

बरामद सामग्री को जप्त कर अपराध क्रमांक 616/25 धारा 110, 223 भारतीय दंड संहिता तथा धारा 4, 5, 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। इस अपराध का आगे का तपास पुलिस उपनिरीक्षक शेख अख्तर कर रहे हैं।

प्रतिबंधित चीनी मांजा अकोट फाइल परिसर में पतंग उड़ाने के लिए अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था, जिसके कारण सड़कों पर दोपहिया वाहनों से यात्रा करने वाले अनेक नागरिकों को गंभीर चोटें लगी हैं तथा कई घटनाओं में लोगों के जीवन पर संकट उत्पन्न हुआ है। शासन द्वारा प्रतिबंधित नायलॉन मांजे के दुष्परिणामों के संबंध में सोशल मीडिया, समाजसेवी संगठन, पुलिस प्रशासन एवं अन्य माध्यमों से लगातार जनजागृति की जा रही है।

फिर भी पुलिस स्टेशन अकोट फाइल क्षेत्र एवं जिले में मोटरसाइकिल चालकों, पैदल यात्रियों तथा पशु-पक्षियों को इस नायलॉन मांजे के कारण अब तक विभिन्न घटनाओं में जानलेवा गंभीर चोटें आई हैं।

उक्त कार्रवाई माननीय पुलिस अधीक्षक श्री अर्चित चांडक, माननीय अपर पुलिस अधीक्षक बदेली रेड्डी, माननीय उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुदर्शन पाटील के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शेख रहीम, सहायक पुलिस निरीक्षक जनार्धन खंडेरे, पुलिस उपनिरीक्षक अख्तर शेख, पुलिस हवलदार/1500 प्रशांत इंगळे, पुलिस हवलदार/2114 हर्षल श्रीवास, पोका/2155 इमरान शाह, पोका/2152 अमीर तथा पोका/1835 लिलाधर खंडारे द्वारा की गई।

Post a Comment

0 Comments

close