Header Ads Widget

Mukhymantri ladki bahan Yojana:मुख्यमंत्री ‘मेरी प्यारी बहन योजना’:केवाईसी के लिए बचे सिर्फ़ 2 दिन — 31 दिसंबर तक अनिवार्य सत्यापन

Mukhymantri ladki bahan Yojana:मुख्यमंत्री ‘मेरी प्यारी बहन योजना’:केवाईसी के लिए बचे सिर्फ़ 2 दिन — 31 दिसंबर तक अनिवार्य सत्यापन

अकोला, दिनांक 29 : मुख्यमंत्री मेरी प्यारी बहन योजना के तहत पात्र लाभार्थी महिलाओं का दस्तावेज़ सत्यापन और आधार-आधारित केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 दिसंबर तक की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। प्रशासन ने सभी पात्र महिलाओं से अपील की है कि वे अपनी केवाईसी प्रक्रिया बिना विलंब तत्काल पूर्ण करें।

इस योजना के अंतर्गत वे महिलाएँ पात्र हैं जिनके पिता या पति का देहांत हो चुका है, या जिनका विवाह-विच्छेद (घटस्फोट) हो चुका है। ऐसी सभी महिला लाभार्थियों को अपना ई-केवाईसी कराना आवश्यक है। साथ ही उन्हें—

  • पति / पिता का मृत्यु प्रमाणपत्र
    अथवा
  • घटस्फोटित महिलाओं का घटस्फोट प्रमाणपत्र / माननीय न्यायालय का आदेश

—इन दस्तावेज़ों की सत्यप्रति संबंधित आंगनवाड़ी सेविका के पास 31 दिसंबर तक जमा करानी होगी

जिन क्षेत्रों में आंगनवाड़ी उपलब्ध नहीं है, वहाँ लाभार्थी महिलाएँ अपने आवेदन और आवश्यक कागजात बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जमा कर शिफारिश प्राप्त कर सकती हैं।

इस संदर्भ में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजश्री कोलखेड़े ने पात्र महिलाओं से अपील की है कि योजना से लाभ लेने हेतु निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी दस्तावेज़ और केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करें।

Post a Comment

0 Comments

close