Header Ads Widget

Elections to 29 Municipal Corporations in the State Announced:राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव घोषित, 15 जनवरी 2026 को होगा मतदान

Elections to 29 Municipal Corporations in the State Announced:राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव घोषित, 15 जनवरी 2026 को होगा मतदान

महानगरपालिका चुनाव का बिगुल बजा

आज से महानगरपालिका क्षेत्र में आचार संहिता लागू

  • 15 जनवरी को मतदान
  • 16 जनवरी को परिणाम
  • 23 दिसंबर से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे
मुंबई सहित महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव की आधिकारिक घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को दोपहर 4 बजे मुंबई स्थित सह्याद्री अतिथिगृह में आयोजित पत्रकार परिषद में यह महत्वपूर्ण ऐलान किया।

घोषणा के अनुसार, सभी 29 महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी 2026 को एक ही चरण में मतदान संपन्न होगा, जबकि 16 जनवरी 2026 को मतगणना की जाएगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
इन चुनावों को लेकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों में तैयारियां तेज हो गई हैं। मुंबई, पुणे, नागपुर, ठाणे सहित प्रमुख महानगरपालिकाओं के चुनाव परिणाम राज्य की राजनीति की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाने वाले माने जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का भरोसा दिलाया है।

राज्य में मुंबई सहित 29 नगरपालिकाओं के चुनाव का बिगुल बज गया है। 15 जनवरी को मतदान होगा, जबकि 16 जनवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्रकार परिषद आयोजित कर मुंबई महानगरपालिका के चुनाव की आधिकारिक घोषणा की है। इसके साथ ही मुंबई में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है और आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। अब सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और महानगरपालिका चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्मा गया है।

Post a Comment

0 Comments

close