Header Ads Widget

Akola road accident:खरप बु.–घुसर रोड पर मालवाहक 407 का भीषण हादसा; दो मजदूरों की मौत, 11 घायल

Akola road accident:खरप बु.–घुसर रोड पर मालवाहक 407 का भीषण हादसा; दो मजदूरों की मौत, 11 घायल
अकोला जिले के खरप बु. से घुसर रोड पर आज शाम करीब 7 बजे MH 28 AB 9150 नंबर के मालवाहक 407 का भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में मजदूरी के लिए राज्य के बाहर से आए मजदूरों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 से 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मृतकों में मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के कालापाड़ा तालुका खकनार निवासी मुन्नीबाई जांभेकर (उम्र 49 वर्ष) और मनीष कासदेकर (उम्र 37 वर्ष) का समावेश है।
घायलों को तत्काल अकोला जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। इस दौरान वंचित के सामाजिक कार्यकर्ता पराग गवई ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए मदद की।

फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments

close