Municipal Council–Municipal Panchayat Elections News:पंचायत चुनावों का परिणाम अब कल नहीं आएगा; कोर्ट ने दी नई तारीख
अकोला- राज्य में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों का परिणाम अब टल गया है। मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने कुछ स्थानों पर होने वाले चुनाव 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिए हैं। इसलिए अब सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों के परिणाम 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
राज्य में आज नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए मतदान हो रहा है और इन चुनावों के नतीजे कल घोषित होने वाले थे। लेकिन कुछ नगर परिषद क्षेत्रों में चुनाव स्थगित होने के कारण अब चुनाव परिणाम की घोषणा भी आगे बढ़ाने का निर्णय मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने दिया है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि जिन स्थानों पर जिला अदालत में अपील लंबित है या नामांकन पत्र वापस लेने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया, उन जगहों पर चुनाव 20 दिसंबर तक टाल दिए गए हैं।
इस कारण, जिन नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान हो चुका है, उनके सभी परिणाम अब 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
0 Comments