खंदेडीया ग्लोबल पीस युनिव्हर्सिटी की मानद डॉक्टरेट से सन्मानित
अकोला..केंद्रीय मानवाधिकार संघटन मे कार्यरत महेन्द्र खंदेडीया को संघटन के कार्य हेतू आंतरराष्टरीय ग्लोबल पीस युनिव्हर्सिटी की मानद डॉक्टरेट से सन्मानित किया गया.उन्हे संघटन के केंद्रीय अध्यक्ष मिलिंद दहीवले के मार्गदर्शन मे हाल ही मे यह उपाधी प्राप्त हुई.उपाधी मिलने पर उनका गौरव किया गया.स्थानीय अलसी प्लॉट परिसर मे रोटरी ३०३० के नेक्स्ट प्रांतपाल डॉ. जूगल चिरानिया, जलाराम मंदिर के अध्यक्ष नंदकिशोर द्रोण, थेलसेमिया सोसा.के सचिव अश्विन पोपट, बीजीई सोसा.के सचिव दीपक चांडक, प्रा. डॉ.मोहन खडसे, डॉ.प्रमोद चिरानीया, प्रा.महेश बाहेती,गजानन वाघोडे,जयेश खंदेडीया आदीं की उपस्थिती मे खंदेडीया का इस उपलब्धि पर गौरव किया गया.रचनात्मक कार्य करनेवालो का समाज मे आदर होता हैं. इसलिये अच्छा कार्य कर समाज को प्रवाहित करने का आवाहन इस अवसरपर व्यक्त किया गया.
0 Comments