रास्त भाव अनाज दुकानदार को रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा....!
अकोला- स्थानीय खदान पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले रास्त भाव अनाज दुकान क्रमांक 90 सिंधी कैंप पक्की खोली स्मशान भूमि रोड खदान परिसर में उत्तम बलीरामजी सरदार नामक व्यक्ति की अनाज की कंट्रोल है। शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के पास शिकायत दर्ज कराई कि, आरोपी द्वारा ₹7 प्रति किलो के बजाय ₹2 प्रति किलो अनाज का राशन कार्ड बनाकर देने के लिए, अज्ञात लोकसेवक के नाम पर 1000 की रिश्वत की मांग की है। जिसके मद्देनजर यह केस एसीबी द्वारा जांच में रखी गई। इसके बाद एसीबी द्वारा जाल बिछाया गया। शिकायतकर्ता व दुकानदार दोनों में हजार रुपए को दो किस्तों में देने का ठहराया गया जिस के अनुरूप शिकायतकर्ता ने उसमें से ₹500 की पहली किस्त संबंधित कंट्रोल चालक को दी।जिसे रंगे हाथों ₹500 की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक पथक द्वारा जाल बिछाकर दबोचा। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत अनुसार जांच करके कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बता दे की, उत्तम बलीरामजी सरदार (71) नामक व्यक्ति की सरकारी अनाज की दुकान सिंधी कँम्प परिसर में है। जिसमें उसके द्वारा पहले कीस्त ₹500 रूपए रिश्वत देने का ठहराया गया था। यह कार्रवाई विशाल गायकवाड पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक विभाग अमरावती, अरुण सावंत अप्पर पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक विभाग अमरावती तथा जांच अधिकारी के रूप में पुलिस निरीक्षक ईश्वर चव्हान ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई को सफल बनाने में पुलिस निरीक्षक ईश्वर चव्हान, पुलिसकर्मी राहुल इंगले, श्रीकृष्ण पळसपगार, निलेश शेगोकार भ्रष्टाचार निरोधक के पथक ने की।
0 Comments