Header Ads Widget

बालापुर शहर के बाजारों व चौराहों पर बने शौचालय- शुभम तिड़के

बालापुर शहर के बाजारों व चौराहों पर बने शौचालय- शुभम तिड़के
अकोला-बालापुर नगर निगम को दिए एक बयान में, अशोका फाउंडेशन ने मांग की है कि बालापुर शहर में बाजारों और चौराहों पर शौचालय स्थापित किए जाएं। चूंकि उनके पास शौचालय नहीं है, इसलिए इन लोगों और महिलाओं को खुले में शौच करना पड़ता है। शौचालय और मूत्रालय बालापुर शहर की सुंदरता को जल्द से जल्द बढ़ाने के लिए बाजारों और बालापुर शहर के चौराहों में स्थापित किया जाना चाहिए, अन्यथा अशोक फाउंडेशन की ओर से आंदोलन होगा पूर्व पुलिस निरीक्षक प्रजा अहीर मैडम, ज्योति अग्रवाल जागो, उपभोक्ता जागो अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता उमेशभाऊ इंगले, डीएसबी ग्रुप बालापुर प्रमोद दाम्बेलकर, एडवोकेट पंजाबराव तिडके, रिजवान कुरैशी, अफजल पलैवान, मनीष तायडे, पंकज खवाने अशोका फाउंडेशन के पदाधिकारियों को देते समय रत्नदीप तिडके, आतिश डंबेलकर, राहुल निंबालकर, महेश तायड़े, अनुराग तायडे, राज तायडे, शुभम उपरवार, सौरभ वानखड़े आदि मौजूद रहे.

Post a Comment

0 Comments

close