Header Ads Widget

मंहगाई के विरोध मे मोदी सरकार चले जाव के इंटक ने लगाए नारे

मंहगाई के विरोध मे मोदी सरकार चले जाव के इंटक ने लगाए नारे 
अकोला : देश में दिनो दिन बढ रही पेट्रोलजन्य पदार्थ एव जीवनाश्यक वस्तूओ की दाम बढोत्तरी के निषेध मे  इंटक ने स्थानिय जिलाधिकारी कार्यालय परिसर मे मोदी सरकार चले जाव,तानाशाई नही चलेंगी के गुरवार को नारे लगाये.केंद्र मे सत्तारूढ मोदी सरकारने जीवनाश्यक वस्तूये एव पेट्रोलजन्य पदार्थ के दाम मे बेहताशा वृध्दी की हैं,जिससे महगाई आसमान पर पहुची हैं.भीषण महगाई से सामान्य नागरीको का आर्थिक बजट बिघड गया है.एक तरफ कोरोना संकट तो दुसरी तरफ महगाई से आत्महत्या करने का समय आया है.देश में इस दाम बढोत्तरी व एव महागाई संदर्भ मे अनेक सामाजिक, राजकीय संघटन,पक्ष जगह जगह आंदोलन कर रहे हैं. किंतू केंद्र सरकार इस संदर्भ मे कुछ भी नहीं कर रही है.केंद्र शासन के इस अन्यायकारी धोरण का प्रदेश इंटक ने जाहिर निषेध के रूप में आज धरना दिया.प्रदेश इंटक सचीव व जिला इंटक के अध्यक्ष प्रदिप वखारीया ने साकार किये इस धरना आंदोलन का प्रारंभ प्रदेश काँग्रेस उपाध्यक्ष एव जिला प्रभारी भाई नगराले की विशेष उपस्थिती मे  हूवा.इस धरने मे अनेक गणमान्य पदाधिकारी वर्ग ने समिल्लित होकर मोदी सरकार के विरोध मे नारे लगाकर अपना रोष व्यक्त किया.आंदोलन समापन पर निवासी उपजिलाधिकारी को निवेदन सौपा गया.आभार शैलेश सुर्यवंशी एव संजय राऊत ने माने.इस आंदोलन मे महानगर काँग्रेस कमिटी अध्यक्ष बबनराव चौधरी,पूर्व मंत्री अजहर हुसेन,विरोधी पक्षनेता साजीदखान पठाण,मदन भरगड,डॉ.सुभाष कोरपे,कपील रावदेव,तश्वर पटेल,विलास गोतमारे,सतीश भागवत,मेहबूब खान उर्फ मब्बा,नगरसेवक जमीरभाई बरतनवाले,मो.इरफान,मोंटुभाई,अनुप खरारे,विनोद घाटोळ,सतीश मोरे,विठ्ठल घाटोळ, सुमंत आवळे,आकाश कवडे,राहुल सारवान, विशाल जाधव, यासीन उर्फ बिब्बूभाई,सै.जफर,राहुल थोटांगे,सचिन चावरे,विजय वाहूरवाघ, खिजर खान,शाहीद खान,वहिद खान,मुसाभाई, विशाल जाधव,भूषण कारंजकर,नितीन पाटील,राशिदभाई एम.आर.शूवाले,इसरारभाई,आशा कोल्हे,जया जगताप,विमला भोयर,जयश्री नाईक नवरे, सुनीता पवार,सिमा मायी,राधा मोरे,रूखमीनी नृपनारायन,कल्पना सुर्यवंशी,अनुराधा ढिसाळे,शिला तरोने,लता अवचार,कल्पना मेंढे,गंगा अवचार,मोनीका कांबळे,पद्मा खंडारे,भारती देशमुख,अनीता भोसले, सुवर्णा दाभाडे, वैशाली वरनकार समेत युवक काँग्रेस, एनएसयुआय, सेवादल,महिला आघाडी,अनुसूचित जाती विभाग,अल्पसंख्यांक सेल, महिला इंटक,युवा इंटक आदी के अध्यक्ष तथा पदाधिकारी बडी संख्या मे उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close