Header Ads Widget

सीएसएमटी रेलवे स्टेशन में कोविड की जनजागृती करनेवाले गोरखनाथ मोहिते अपर पुलिस महासंचालक के हाथो सम्मानित

सीएसएमटी रेलवे स्टेशन में कोविड की जनजागृती करनेवाले  गोरखनाथ मोहिते अपर पुलिस महासंचालक के हाथो सम्मानित
मुंबई,छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस लोहमार्ग मुंबई मे कार्यरत रहनेवाले पुलिस  हेडकॉन्स्टेबल गोरखनाथ रामचंद्र मोहिते बक्कल नंबर ९४१ कोरोना आपदा के शुरू होने से लेकर तो अबतक  मेघा फोन के माध्यम से रेलवे  स्टेशन परिसर की मेन लाईन लोकल लाईन इस स्थान पर यात्रियों मे लगातार जनजागृती करते आ रहे है।  मेगाफोन के माध्यम से वह यात्रियों को विभीन्न रूप से अपने शानदार अंदाज मे वे लगातार जनजागृती करते रहते है।इसी की दखल लेते हुए शुक्रवार को उनका अप्पर पुलिस महासंचालक लोहमार्ग मुंबई महाराष्ट्र राज्य श्रीमती प्रज्ञा सरवदे मॅडम और पुलिस आयुक्त लोहमार्ग कैसर खालिद जी के हाथो बक्षीस व सम्मानपत्र देकर नवाजा गया। आपको बताते चले की गोरखनाथ मोहिते इन्होंने  प्रवासी मजदूरों जो विभीन्न कशमकश मे थे उस समय उन्हें योग्य मार्गदर्शन करने का कार्य किया है।वह लगातार कोरोना योध्दा बनकर आनेजानेवाले यात्रियों  को   कोरोना के नियमो का पालन करना संबंधी जनजागृती जैसे मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टंसिंग का पालन, अपने हाथो को हमेशा साफ करते रहे, दो गज की दुरी बनाए रखे ऐसे कोरोना संबंधी जनजागृती वह लगातार कर रहे है। 
उसी के साथ यात्रियों के साथ निर्माण होनेवाली विभीन्न घटनाएं जैसे उनके पास रहनेवाले  किमती वस्तूओं का  रक्षण करना किसी भी अज्ञात व्यक्ती से  भोजन अथवा खाद्यपदार्थ ग्रहन ना करें उसे मे नशेली दवा मिलाकर बेहोश किया जा सकता है तथा लावारीस बॅग अथवा वस्तु दिखाई देने पर तात्काल पुलिस प्रशासन से संपर्क करना आदी जनजागृती एवं आवश्यक सुचनाएं वे अपने आकर्षक शैली मे आवागमन करनेवाले यात्रियों को देते रहते है।कोरोना की शृंखला को तोडने मे ऐसे ही पुलिस कमीaयों का अहम रोल है। पुलिस कमीa गोरखनाथ मोहिते यह एक कोरोना योध्दा के रूप मे अपने कार्य को अंजाम दे रहे है। उसी का फल आज उन्हें मिला है। इसी के साथ साथ वे पुलिस विभाग के कर्तव्य के साथ समाज सेवा मे भी लगे रहते है। तथा अपना कार्य वह इमानदारी के साथ बखुबी अंजाम देते हुए दिखााई देते है। इस वैश्वीक महामारी मे  खाकी वर्दी के माध्यम से इस स्थान पर   जनजागृती और समाजसेवा का एक अनोखा  दृश्य पुलिस कमीa गोरखनाथ मोहिते के रूप मे देखने को मिलता है। इसप्रकार के उनके सराहनीय कार्योे की दखल आला अधिकारीयों ने लेते हुए उन्हें सम्मानित किया है। उनको सम्मानित किए जानेपर सभी और से उनकी सराहना की जा रही है। तथा बधाईयों की बारीश हो रही है व ऐसे ही वह जनजागृती के कार्य करते रहे ऐसा भी उन्हें कहा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

close