अकोला नगर निगम आयुक्त तुकाराम मुंडे को बनाया जाए - उमेश इंगले
अकोला- अकोला नगर निगम बनकर कई साल हो गया है लेकिन अकोला शहर विकसित नहीं हुआ है। जनप्रतिनिधि सिर्फ एक नाम के लिये हैं। अकोला नगर निगम में आईएएस स्तर के अधिकारी अकोला आने से क्यों डरते हैं? जो अधिकारी नियुक्त हुवा ही उन्हकी बदली की जाती है नही तो उन्हपे भ्रष्टाचार के आरोप में अडका दिया जाता है, अकोला नगर निगम में अकोला में अतिक्रमण ,पार्किंग व्यवस्था कायम है कर्मचारी के पगार,की समस्या है और आम जनता सोच रही है कि, महाराष्ट्र सरकार ने अकोला में आईएएस स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति के बाद पद संभालने को तैयार क्यों नहीं है अकोला नगर निगम में तुकाराम मुंडे जैसे आएएस अधिकारियों की नियुक्ति की जाए ताकि कर्ज में डूबे नगर निगम और निष्क्रिय अकोला शहर का नाम तुकाराम मुंडे जैसे अधिकारियों और किसी भी आईएएस अधिकारी द्वारा रोशन हो जाएगा जो अकोला नगर निगम में नियुक्ति के बाद पद लेने के लिए तैयार नहीं है।उन पर कारवाई की मांग सामाजिक कार्यकर्ता उमेश इंगले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की मांग की है
0 Comments