ब्रेकींग न्युज
घुसर के पास हुआ सडक हादसा,१ युवक गंभीर रूप से घायल
अकोला- अकोट फाइल पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले घुसर के समीप एक दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे सवार १ युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तात्काल सामाजिक कार्यकर्ता नासिर हुसैनी बाबा एवंं उनके सहकारी मित्रों द्वारा अकोला जिला सरकारी अस्पताल मे लाया गया। जहां पर उसपर उपचार चल रहा है।युवक का नाम पता नही चल पाया है।
तथा युवक की दुपहिया वाहन का क्रमांक एमएच २७ सीआर ८२२१ है। अगर किसी को इस युवक की जानकारी हो तो तात्काल परिजनों से संपर्क करके जानकारी देने की अपील सामाजिक कार्यकर्ता नासिर बाबा हुसैनी ने की है। युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
0 Comments