मनपा द्वारा लगाया गया सिल तोड़ना पड़ा महंगा
भरना पड़ा 4 लाख का जुर्माना
अकोला-राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निकषो का उल्लंघन करनेवालो पर आज दि. २८ अगस्त को मनपा आयुक्त नीमा अरोरा के आदेश पर मनपा क्षेत्र के कुल २ मंगल कार्यालयो पर सील लगाने की कारवाई की गई। जिसमे गीता नगर के चिमनलाल भरतीया मंगल कार्यालय, बालापूर नाका के ओम मंगल कार्यालय इनका समावेश है। तथा बालापुर मार्गपर स्थित होटेल तुषार सेलीब्रेशन मे दि. २६ अगस्त को वि.राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निवषो का उल्लंघन करने के कारण सील लगाने की कार्रवाई की गई थी। किंतू उन्होंने सील खोलकर होटेल मे कार्यक्रम आयोजित किया होने की जानकारी मनपा आयुक्त को मिली। जिसके चलते उन्होंने प्रत्यक्ष निरीक्षण करके होटेल तुषार पर ४ लाख रूपयों की जुर्माना कारवाई की। इस कार्रवाई मे नगर रचना विभाग के सहा.नगर रचनाकार राजेंद्र टापरे, बाजार/परवाना विभाग प्रमुख संजय खराटे, अग्निशमन विभागाचे मनीष कथले, जलप्रदाय विभागाचे अभियंता अजिंक्य लांबे, अतिक्रमण विभाग के प्रवीण मिश्रा, गौरव श्रीवास, अतिक्रमण निर्मुलन सहायक सै.रफीक, रूपेश इंगले, वैभव कवाडे अदि का समावेष था।
0 Comments