Header Ads Widget

एसडीपीओ सचिन कदम का बुलढाणा मे तबादला

एसडीपीओ सचिन कदम का बुलढाणा मे तबादला
अकोला-अकोला शहर मे अपनी एक अलग पहचान बनानेवाले कर्तव्यदक्ष, उपक्रमशील अधिकारी अकोला शहर उपविभागीय पोलीस अधिकारी सचिन कदम का बुलढाणा  शहर मे उपविभागीय पुलिस अधिकारी पद तबादला हुआ है। शहर मे कोरोना काल मे कोरोना संक्रमण को नियंत्रण मे रखने हेतू  वह सदैव तत्पर रहते थे। एक इमानदार तथा कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप मे उन्होंने अकोला मे अपनी छाप छोडी है।अब वह बुलढाणा एसडीपीओ की कमान संभालेंगे। तथा अकोला के लिए फिलहाल किसी अधिकारी का नाम घोषित नहीं किया  गया है ।

Post a Comment

0 Comments

close