Header Ads Widget

आरटीओ ऑफिस पर एमआईएम का अनोखा आंदोलन

आरटीओ ऑफिस पर एमआईएम का अनोखा आंदोलन
अकोला-अकोला आरटीओ ऑफिस पर अकोला एमआईएम ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आरटीओ ऑफिस पर भैंस के सामने बिन बजाओ आंदोलन किया और बताया है की आरटीओ ऑफिस पर आज हर बात के लिए घूस ली जारही है गाड़ी पासिंग के लिए कोई नागरिक जाता है तो उससे नियम के विरुद्ध पैसे लिए जाते है जिससे जनता की जेबों पर डाका डालने का काम सबंधित कार्यलय पर आरोप अकोला एमआईएम ने लगाया है। अकोला एमआईएम ने लोगो के साथ चल रहे लूटमारी के खिलाफ आरटीओ कार्यलय पर भैंस के सामने बिन बजाकर अनोखा आंदोलन किया और मांग की है की ऑफिस में चल रहे भरष्टाचार पर चौकसी करे और संबंधित पर कारवाही करे अकोला एमआईएम ने जिल्हाधिकारी को निवेदन देकर मांग की थी कारवाही नही होने पर आरटीओ कार्यलय पर एमआईएम ने भीक मांगो आंदोलन किया था जिससे अकोला में चर्चा शुरू हो गई लेकिन फिर भी उचित कारवाही नही की गई तो अकोला एमआईएम ने आसिफ अहमद खान और जावेद खान पठान के नेतुत में बिन बजाओ आंदोलन किया है और चेतावनी दी है की संबंधित कार्यलय पर चौकसी कर उचित कारवाही नही की गई तो भविष्य में विचित्र आंदोलन होगे जिसके जिम्मेदार प्रशासन होगा यह आंदोलन में 
जावेद खान पठाण, शेख शब्बीर, सय्यद अन्सार अली, अमीन पटेल, शेख आरिफ, शेख सादिक, वसीम खान पठाण, शेख एजाज, शेख साबिर,अझहर खान पठाण, अवैस खान, प्रमोद वानखेडे, नीलेश इंगळे, शेख आसिफ, शाहरुख खान, मोहम्मद अशफाक, हुसेन खान पठाण, शेख  रिहान, शेख शब्बीर, शेख जावेद, सद्दाम खान पठाण आदि मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments

close