बिग ब्रेकिंग
अकोला के इन प्रभागों में रहेंगी 15 दिनों के लिए जलापूर्ति बाधित
नागरिक अवैध नळ कनेक्शन को वैध करने हेतु रू.400/- अभय योजनेचा लाभ ले
अकोला- केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कृत अमृत योजना अंतर्गत नए निर्माण किए गए जोगड़ेकर प्लॉट एवं लोकमान्य नगर तथा अकोट फाइल जोड़ जल कुंभ पाइप लाइन से पानी वितरण का निरीक्षण करना शुरू है तथा जोगड़ेकर प्लॉट एवं लोकमान्य नगर के नए जलकुंभ से प्रभाग क्रमांक 9,10,17 और 18 एवं अकोट फाइल के जलकुंभ से प्रभाग क्रमांक 1,2,3 में जलापूर्ति हो रही है किंतु आगामी 15 दिन इन परिसरों में जलापूर्ति कम क्षमता से अथवा बाधित रहने की व नियोजित समय से देरी से जलापूर्ति होने की तथा गंदा पानी आने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। जिसके कारण प्रभाग क्रमांक 9, 10, 17 एवं 18 तथा प्रभाग क्रमांक 1, 2, 3 में नागरिकों ने इसकी दखल लेकर पीने के पानी का आवश्यक संग्रहण करें व पानी को फूजूल बहने से बचाए। अकोला महानगर पालिका को सहकार्य करने की अपील मनापा आयुक्त कविता द्विवेदी ने की है। तथा अकोला शहर के नागरिकों को सूचित किया गया कि केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कृत अमृत योजना अंतर्गत अकोला शहर में विभिन्न परिसरों में नए एच डी पी इ. पाइपलाइन आगामी 15 दिनों में बंद की जा रही है। जिसके कारण अकोला शहर के नागरिकों से अपील की गई है कि वह आखिर का अवसर के रूप में 31 दिसंबर तक योजना शुरू है केवल ₹400 में नल कनेक्शन अपना करालें इसके बाद भविष्य काल में किसी भी प्रकार की संदर्भ में योजना नहीं चलाई जाएंगी नागरिकों ने इस अवसर का लाभ लेने की अपील इस वक्त की गई तथा अपने अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने का यह सुनहरा अवसर होने का इस वक्त कहा गया अवैध नल कनेक्शन दिखाई देने पर उनके खिलाफ फौजदारी कार्रवाई की जाएगी इसकी भी जानकारी इस वक्त दी गई।
0 Comments