सामान्य बोगीवाली जोड़ें पैसेंजर गाड़ियां शुरू करें...!
जिला वंचित बहुजन आघाडीने अकोला रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
अकोला : देश में कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी थी जबसे रेल प्रशासनने रेल सेवा बंद कर दी थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना की मरीजों की संख्या घटनेसे धीरे धीरे रेल यात्रा रेल प्रशासन ने शुरू की है लेकिन सिर्फ महंगा किराया देनेवालों को ही रेल सुविधा उपलब्ध हो रही हैं।मात्र आम जनता की समस्याओ का समाधान के लिए रेल प्रशासनने जल्दसे जल्द ही मौजूदा एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य बोगियां जोड़नी चाहिए और आम जनता के लिए (पैसेंजर )यात्री ट्रेनें शुरू करनी चाहिए इसी विषय को लेकर अकोला रेलवे स्टेशन मास्टर नांदुरकर को आज वंचित बहुजन आघाड़ी के अकोला जिला उपाध्यक्ष महेंद्र डोंगरे के नेतृत्वमें और पूर्व मनपा गट नेता गजानन गवई के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष प्रमोद देडवे की उपस्थितिमें निवेदन दिया गया। इस अवसरपर कुणाल राउत, सोनू जमनिक, चंद्रशेखर नकाशे, धीरज गणवीर, संतोष नितोने , सचिन खोबरागड़े, विकास शेंडे, नागेश बागड़े, भीमराव मेश्राम, अभिमान नितोने, मारोती वासनिक ,नागेश मेश्राम, महानगर सचिव अजय तायडे, प . महानगर प्रवक्ता अमोल वाकोडे ,नागेश वानखड़े आदिंकि उपस्थिति थी।
0 Comments