अकोला-सकल अग्रवाल समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन की पावन जयंती के पर्व पर अग्रवाल समिती की और से कल दिनांक 3 अकटुंबर को सुबह 10 बजे से दोप 4 बजे तक भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया है. रक्तदान यह श्रेष्ठदान है इस महान मूल्य को देखते हुए अग्रवाल समिती ने यह उपक्रम साकार किया है. अग्रवाल समिती के अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ बंटी कागलीवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस शिबिर का प्रारंभ वैद्यकीय तज्ञ डॉ. एस.एम. अग्रवाल, डॉ. सतीश गुप्ता की उपस्थिती मे किया जायेगा. रक्त संकलन का दायित्व साईजीवन ब्लड बँक की ओरसे किया जायेगा. प्रकल्प प्रमुख डॉ. जुगल चिरानिया,डॉ. गिरीश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल ने साकार किये इस रक्तदान शिबिर मे सभी समाज के युवक-युवतीयो ने समिल्लीत होकर रक्तदान कर अपना राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन करने का आवाहन अग्रवाल समिती के सचिव निकेश गुप्ता, अग्रसेन भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, महिला मंडल की अध्यक्ष ममता अग्रवाल, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष लव कुमार अग्रवाल एवं नवयुवती मंडल के पदाधिकारीयो ने किया है.
0 Comments