Header Ads Widget

महात्मा गांधी जयंती निमित्त आयोजित भव्य निबंध प्रतियोगीता का आज पुरस्कार वितरण...! आईएमए एवं अभ्यास क्वेस्ट का आयोजन

महात्मा गांधी जयंती निमित्त आयोजित भव्य निबंध प्रतियोगीता का आज पुरस्कार वितरण
आईएमए एवं अभ्यास क्वेस्ट का आयोजन
अकोला -वैद्यकीय व सामाजिक सेवाकार्य में सक्रिय इंडियन मेडिकल असो.की स्थानीय इकाई एवं अभ्यास क्वेस्ट की ओरसे महानगर में महाविद्यालयीन विद्यार्थी एवं नागरिको के लिये आयोजित मुफत भव्य निबंध प्रतियोगीता का आज गांधी जयंती के पर्व पर दिनांक 2 अकटुंबर को साय 5 बजे स्थानीय सिविल लाईन स्थित आयएमए सभागृह में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है. स्वतंत्रता के अमृतमहोत्सवी वर्षपर तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती का औचित्य साधकर यह निबंध प्रतियोगीता आयोजित की गयी थी. महाविद्यालयीन एवं खुले ऐसे दो गुट में इस निबंध प्रतियोगीता मे प्रत्येक गुट में प्रथम,द्वितीय,तृतीय एवं उत्तेजनार्थ बक्षीस एवं प्रमाणपत्र रखे गये है " महात्मा गांधी-आज के सामाजिक विद्वेष पर
उपाय" इस विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम मे नागपूर के डॉ अरुण मानकर आज के संदर्भ मे गांधी क्यो?इस विषयपर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे.
इस व्याख्यान एवं निबंध पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे नागरीको ने उपस्थित रहने का आवाहन आयएमए के अध्यक्ष डॉ.महेंद्र काले,सचिव डॉ तेजस वाघेला, डॉ अमोल केळकर,कोषाध्यक्ष डॉ रणजित देशमुख एवंअभ्यास क्वेस्ट की संचालिका डॉक्टर अर्चना पोटे सपकाल आदीं ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close