Header Ads Widget

अग्रसेन भवन मे महिलांओ ने जिते अनेक पुरस्कार

अग्रसेन भवन मे महिलांओ ने जिते अनेक पुरस्कार 
अकोला -अग्रसेन भवन मे महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष मे चल रहे  महिलाओ के विविध सांस्कृतिक व स्पर्धात्मक कार्यक्रम मे अनेक महिलाओ ने पुरस्कार जीतकर अपने हुनर दिखलाये.
अग्रवाल महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित इस विविध सांस्कृतिक उपक्रमो मे महिला एवं युवतीयो ने सम्मिलित होकर अपनी कला के जोहर दिखलाये. मंगलवार को अग्रवाल महिला मंडल की ओरसे प्रथम भजन  एवंअंताक्षरी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. सुर गुट एवं ताल गुट मे संपन्न इस प्रतियोगिता मे सूर गुट में अरुणा अग्रवाल प्रथम रही.द्वितीय लक्ष्मी अग्रवाल, सोनम गुप्ता, मीरा अग्रवाल ने बाजी मारी.ताल गुट मे शीतल गुप्ता,रश्मी अग्रवाल, अनिता अग्रवाल ,संगीता अग्रवाल अव्वल रही.परीक्षक सीमा राठी,विना राठी थी.द्वितीय प्रतियोगिता पाटी प्रॉय की थी जिसे घर से बना कर लाना था.प्रकल्प प्रमुख प्रीती पाडिया, कल्पना मुरारका थी.इसमे आर्या अग्रवाल ने प्रथम क्रमांक प्राप्त किया.मोना गोयनका द्वितीय रही. तथा लेखा अग्रवाल तृतीय रही. सांत्वनपर पुरस्कार प्रतिक्षा अग्रवाल को दिया गया. परीक्षण संपदा गुप्ता ने किया.इस के पश्चात फॅन्सी ड्रेस प्रतियोगिता संपन्न हुई. सास बहू की नोक झोक पर आधारित इस प्रतियोगिता की प्रकल्प प्रमुख वंदना अग्रवाल, संगीता अग्रवाल रही. इसमे मोना गोयनका,स्वाती अग्रवाल,भावना अग्रवाल,श्रुति अग्रवाल मे बाजी मारी. परीक्षण सीमा राठी,वीणा राठी ने किया. अंत मे हाऊजी हंगामा कार्यक्रम संपन्न हुआ.यह कार्यक्रम शुभा लोहिया,अर्चना अग्रवाल, निशा लोहिया, सोनल अग्रवाल,ममता अग्रवाल, लता खिरवाल,प्रेमा गुप्ता ने  साकार किये इस हाऊजी हंगामे आशा गोयनका, प्रीती सिकरीया,अनिता अग्रवाल,विना राठी,सीमा राठी, संतोष केडिया,श्रुति अग्रवाल मे बाजी मारकर पुरस्कार प्राप्त किये.लकी ड्रा की विजेता सौ संगीता अग्रवाल रही.इस उपक्रम मे सभी सलाहाकार बहनो के लिये भी "सकारात्मक बोल एवं उसके  फायदे"इस अभिनव प्रतियोगीता का आयोजन किया गया था,जिसमे सभी ने सहभाग लेकर सकारात्मक बोल के फायदे बतलाये.
अग्रवाल महिला मंडळ अध्यक्ष डॉ.ममता जयकुमार अग्रवाल की अगुवाई मे संपन्न इस उपक्रम मे महिला मंडल की सचिव ममता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभा लोहिया,वंदना अग्रवाल,सोनल अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, कल्पना मुरारका,दर्शना मुरारका,लता खिरवाल, अनिता अग्रवाल,संगीता केडिया, सुनिता सोनालावाला,सुनिता खाकोले, अर्चना गुप्ता,दया गोयनका, शीला खेतान, श्रीमती शोभा गोयनका समेत बहुसंख्य महिलाये, युवतीयो  एवं सलाहाकार बहनो ने अपनी उपस्थिती दर्शाकर इस उपक्रम को गतिमान किया.

Post a Comment

0 Comments

close