Akola Police on High Alert After Delhi Blast and Upcoming Elections:आगामी चुनाव व दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर — पुराना शहर थाना क्षेत्र में तलाशी अभियान, वाहनों की कड़ी जांच
अकोला — आगामी चुनाव और हाल ही में दिल्ली में हुए धमाके के बाद अकोला पुलिस सतर्क मोड में नजर आ रही है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दुपहिया, चारपहिया सहित सभी संदिग्ध वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है।
इसी के तहत पुराने शहर पुलिस स्टेशन द्वारा वाशिम बायपास परिसर के साथ ही जय हिंद चौक क्षेत्र में भी व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने वाहनों की जांच करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की।
यह पूरा अभियान जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक रेड्डी, तथा एसडीपीओ सुदर्शन पाटिल के मार्गदर्शन में चलाया गया। अभियान के दौरान पुराने शहर थानेदार नितिन लेव्हरकर स्वयं पुलिस बल और यातायात शाखा के कर्मचारीयो के साथ मैदान में मौजूद रहे। टीम ने वहां से गुजरने वाले हर वाहन की बारीकी से जांच की और नागरिकों को सतर्क रहने की अपील भी की।
पुलिस ने बताया कि चुनावी अवधि में असामाजिक गतिविधियों की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। दिल्ली ब्लास्ट के बाद शहर में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता अपनाई गई है।
अधिकारी वर्ग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे तलाशी अभियान और तेज किए जाएंगे, ताकि शहर में शांति, कानून और व्यवस्था बनी रहे। पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे जांच के दौरान सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
अकोला पुलिस की यह कार्रवाई शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनके संकल्प और तत्परता को दर्शाती है।
0 Comments