Header Ads Widget

महानगर के तुलादान उत्सव मे हुयी वृद्ध समाजसेवीयो पर फुलो की वर्षा.....! अग्रसेन भवन ट्रस्ट एवं समिती का संयुक्त उपक्रम

महानगर के तुलादान उत्सव मे हुयी वृद्ध
 समाजसेवीयो पर फुलो की वर्षा 
अग्रसेन भवन ट्रस्ट एवं समिती का संयुक्त उपक्रम
अकोला -अग्रसेन जयंती के पर्वपर स्थानीय अग्रसेन भवन मे जारी जयंती उत्सव मे गुरुवार को घटस्थापना के पर्वपर समाज के वृद्ध समाजसेवीयो की विविध सामग्री के माध्यम से तुलादान कर उनपर फुलो की वर्षा की गयी.इस तुलादान उत्सव मे वृद्धजनो ने अपने परिवार समेत इस पारिवारिक उत्सव मे सहभाग लेकर  तुलादान किया.स्थानीय अग्रसेन भवन में अग्रसेन भवन ट्रस्ट,अग्रवाल समिती एवं महिला मंडल के संयुक्त 
तत्वाधान मे आयोजित इस तुलादान उत्सव की अध्यक्षता अग्रसेन भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने की. समिती के पूर्व अध्यक्ष एड. जयकुमार अग्रवाल एवं महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ ममता अग्रवाल के हातो गणेश पूजन एवं तराजू पूजन कर उत्सव का प्रारंभ किया गया.पंडित नरेंद्र पंचारिया,प वल्लभ शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार मे एवम गायक लखन शर्मा एवं उनकी टीम के संगीतमय गीतो से उपस्थित वृद्धजनो पर फुलो की वर्षा कर उनका गेहू ,चावल, चना दाल,तेल,घी, शक्कर, मैदा,रवा, चाय पत्ती, साबुदाणा,फलीदाना,मूंगदाल आदी सामग्री से तुलादान की गई.इस तुलादान मे वृद्धजन बजरंगलाल चौधरी, पंडितलाल अग्रवाल, श्रीमती गीतादेवी कागलीवाल, श्रीमती रुक्मिणीदेवी तुलशान,किशनलाल अग्रवाल, श्रीमती रुक्मिणीदेवी गोयल,रतनलाल गोयनका, दुर्गादेवी गोयनका, राधेश्याम गोयनका, श्रीमती कस्तुरी देवी अग्रवाल, रामलाल बगडिया,मदनलाल अग्रवाल, मक्खनलाल अग्रवाल सोनालावाला, गणपतराय खेतान, सौ सुंदराबाई बगडिया, श्रीमती गीतादेवी बंसल, श्रीमती मुन्नीबाई खिरवाल,नंदलाल गाडोदिया समेत एक सौ तीन वर्ष की श्रीमती गिंनीबाई गोयनका आदी समाज के जेष्ठ वृद्धजनो की तुलादान कर उनका भावपूर्ण गौरव किया  गया.अग्रवाल समाज के अन्य ग्यारह वृद्धजनो की उनके निवास पर जाकर तुलादान किया जायेगा ऐसी जानकारी इस अवसर पर अग्रवाल समिती के अध्यक्ष शैलेंद्र कागलीवाल ने दी.उत्सव का संचालन अग्रवाल समिती के सचिव निकेश गुप्ता ने तथा आभार भवन व्यवस्थापक गणेश अग्रवाल ने माने.इस अवसर पर महिंद्र खेतान, रामअवतार अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, डॉ गिरीश अग्रवाल, प्रशांत लोहिया, डॉ. जुगल चिरानिया,अशोक अग्रवाल,अनिल पाडिया,अनिल अग्रवाल, मोहित केडिया, महाविर गाडोदिया,दया गोयनका,शशिकला गोयनका, निर्मला बंसल,अरुण बंसल,सुभाष बंसल, दिलीप चौधरी, निलेश बोर्डीवाला,लव अग्रवाल,शिवम अग्रवाल, कृष्णा तातीया, मनोज अग्रवाल, गोपाल टेकडीवाल,रोहित रुंगठा,विनोद खेतान,ललित गुप्ता, गोविंद गोयनका,एड सुरेश अग्रवाल गुरुजी,संजय टिकूपोते,अशोक सोनालावाला,राजेश अग्रवाल, रमाकांत खेतान, बसंत बाछूका, विनोद टोरका, अशोक अग्रवाल कारंजा,ओमप्रकाश गोयनका,संतोष गोयनका, तुषार गोयनका,श्रीकिशन गोयनका,चंद्रकला अग्रवाल, मीना कागलीवाल, कल्पना कागलीवाल, अनिता मुरारका,सुनील अग्रवाल,डॉ मधुसूदन बगडिया,मनोज अग्रवाल समेत अग्रसेन भवन ट्रस्ट,अग्रवाल समिती,महिला मंडल, युवक मंडल के पदाधीकारी,वृद्धजन एवं बहुसंख्य महिला पुरुष नागरिक उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close