Header Ads Widget

अवैध पेट्रोल बिक्री करनेवालो पर एसपी के विशेष पथक की कार्रवाई

अवैध पेट्रोल बिक्री करनेवालो पर एसपी के विशेष पथक की कार्रवाई
अकोला- जिला पुलिस अधिक्षक द्वारा गठित पथक परिसर मे अपराधीक गतीविधीयों पर नियंत्रण रखने हेतू  पेट्रोलिंग कर रहा था। उस दौरान मिली गोपनीय जानकारी मिली के, वजीराबाद परिसर मे अवैध रूप से  शे. वसीम शे. हबीब यइ उनके निवास स्थान से  पेट्रोल की बिक्री करता है। जिसके चलते खबरीयों द्वारा मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई तो, उनके  घर से   १३कॅन मे  ४५० ली.पेट्रोल कि. अं ६०,०००रु. मिला। जिसके चलते उनके इस कार्य के कारण  जिवनावश्यक वस्तू का. अनुसार उनके खिलाफ पो. स्टेशन बालापूर अकोला मे अपराध दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई  पो अधीक्षक  जी. श्रीधर ,अपर पो. अधीक्षक एम.राऊत मॅडम, के मार्गदर्शन मे पो. नि. विलास पाटील एवं उनके  विशेष पथक ने की।
यातायात नियंत्रण शााखा ने जप्त किए फटाके फोडणेवाली बुलेट साइलेंसर
अकोला यातायात  कंट्रोल ब्रांच द्वारा  तेज आवाज और पटाखे फोडनेवाले  वाहनों पर नकेल कसने के लिए मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया । जिसमे  विलास पाटिल, पुलिस निरीक्षक, शहर यातायात नियंत्रण शाखा, अकोला के मार्गदर्शन मे  ऐसे वाहनों पर ५२/१९२ मोवाका के तहत जुर्माना लगाया गया है और उनके साइलेंसर को तुरंत हटा दिया गया है व साइलेंसर को जब्त कर लिया गया ।

Post a Comment

0 Comments

close