Header Ads Widget

फ्लाइंग कलर्स फाउंडेशन के सभी कार्य उत्कृष्ट जिल्हाधिकारी...कोविड टीकाकरण शिविर को प्रतिसाध

फ्लाइंग कलर्स फाउंडेशन के सभी कार्य उत्कृष्ट जिल्हाधिकारी
कोविड टीकाकरण शिविर को प्रतिसाध
अकोला-अकोला की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था फ्लाइंग कलर्स एजुकेशन फाउंडेशन के विभाग मेडिकल रिलीफ सेंटर द्वारा  निशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन स्थानीय रोटी बैंक सेंटर, मोमिनपुरा में किया गया  जिसमें कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों भी वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक नागरिकों को निशुल्क दी गई।
माजि जिलहा न्यायधीश मंजूर नदीम साहब की अध्यक्षता मैं आयोजित इस टीकाकरण शिविर का उद्घाटन जिल्हाधिकारी नीमा अरोरा मैडम ऐवं  जिल्हा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार सर के हाथों हुआ जबकि निवासी उप जिल्हाधिकारी संजय खडसे सर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
सुबह १० बजे से ३ बजे तक आयोजित इस शिविर में परिसर के तथा शहर के सैकड़ों लोगों का  टीकाकरण महानगर पालिका की टीकाकरण टिम ने किया।संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित सभी मान्यवरों का सत्कार किया गया।
फ्लाइंग कलर्स फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों की जिल्हाधिकारी सहित सभी लोगों ने प्रशंसा की।
फ्लाइंग कलर्स फाउंडेशन के संस्थापक डॉ जुबेर नदीम ने जिल्हा प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुऐ सभी सामाजिक संस्थाओं से आवाहन किया कि वह कोविड टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और समाज में जागरूकता पैदा करें।
इस टीकाकरण शिविर में परिसर के नगरसेवक डॉ जीशान हुसैन ने भी स्वयं वैक्सीन लिया।
इस कार्यक्रम का संचालन कवच कुंडल मिशन जिला परिषद अकोला के ब्रांड एंबेसडर सैयद  जवाद हुसैन सर ने एवं आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष डॉ जुबेर नदीम ने किया।
इस शिविर को सफल बनाने में  मेडिकल रिलीफ सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ मुजाहिद अहमद, डॉ जुबेर नदीम, समीर खान, अब्दुल रहीम सर, रियाज अहमद खान, राहिल अफसर, सैयद मोहसिन अली, अदील अशहर, रिजवान जमील खान, उबेद काजिम, मोहम्मद तल्हा‌, मूहिब रज़ा, उबेद उल्लाह खान और मोहम्मद उस्मान ने प्रथम प्रयास किऐ।

Post a Comment

0 Comments

close