पातुर के धामणदरी में तैरने गए दो युवकों की डूबकर मौत
पातुर-पातूर तहसील के दुधनी तालाब में अकोला के एक युवक की डूबकर मौत होने की घटना को कुछ ही समय हुआ था के अब पातूर के दो नाबालिग यूवको की डूबने से मौत होने की घटना शनिवार की दोपहर सामने आई। जिस में डूब कर मौत होने वालो मे शेख दानिश शेख असलम उम्र 15 वर्ष तथा शेख समीर शेख रईस उम्र 16 वर्ष दोनों निवासी साळणी पूरा पातूर होने का सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही शहर में मातम सा छा गया पातूर के चार से पांच युवक धामनदरी के तालाब में सुबह 9:00 बजे के बीच तैरने के लिए गए थे जिसमें से दो लोग डूब गए। इस घटना की जानकारी मिलती ही स्थानीय नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे इस वक्त गाडगे बाबा आपत्कालीन पथक को भी बुलाया गया। पातूर के भोई समाज के देवीदास तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने डूबे युवकों को बाहर निकाला। इन दोनों की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई घटनास्थल पर विभागीय अधिकारी डॉ रामेश्वर पुरी, पातूर के नायब तहसीलदार हसानुद्दीन, पातूर के थानेदार हरीश गवली, पुलिस कर्मचारी भवने, अरविंद मेजर, तलाठी एसएम पठान ने जायजा लिया।
इस प्रकार घटनास्थल पर पुलिस एवं महसुल कर्मियों ने दौड़ लगा कर हालात का जायजा लिया। घटना दोपहर 1:00 बजे के समीप पेश आने का सामने आया है। दोनों युवकों की डूबकर मौत होने के कारण परिसर में मातम छा गया। जिसमें शेख दानिश शेख असलम नामक 15 वर्षीय युवक यह अपने माता-पिता को एक लता पुत्र था। एवं उन्हें दो बहने थी तथा शेख समीर इन्हें दो छोटे भाई थे समीर कक्षा 12वीं का छात्र था ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है। आगे की जांच पातुर पुलिस कर रही है। उत्तरीय जांच के लिए युवको के शवो को अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में भेजा गया है ऐसी जानकारी प्राप्त हुई।

0 Comments