Header Ads Widget

अब कोविड टीकाकरण के लिए विशेष अभियान-जिलाधिकारी नीमा अरोरा

कोविड टीकाकरण के लिए विशेष अभियान
जिलाधिकारी ने नीमा अरोरा के निर्देश
अकोला-जिले में कोविड टीकाकरण 100% करने के दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा नियोजन किया गया है। बुधवार 10 नवंबर से शनिवार 20 नवंबर इन 10 दिनों में टीकाकरण के लिए विशेष मुहिम चलाए ऐसे निर्देश जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने दिए। जिले में कोविड-19 टीकाकरण संदर्भ में फिलहाल जायजा एवं आगामी काल में 100% टीकाकरण करने की दृष्टिकोन से सभी संबंधित विभागों का जायजा जिलाधिकारी निमा अरोरा ने लिया। जिला नियोजन समिति के सभागृह में आयोजित इस बैठक में जिल्हा परिषद के अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुभाष पवार, जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, जिल्हा माता बाल संगोपन अधिकारी डॉ. मनिष शर्मा,  उपजिल्हाधिकारी सदाशिव शेलार, बाबासाहेब गाढवे समेत सभी   तालुका शिक्षणाधिकारी,  गटविकास अधिकारी,  आशा समन्वयक आदी उपस्थित थे।
इस वक्त जानकारी दी गई के जिले में अब तक टीकाकरण के लिए पात्र लाभार्थियों में से 55% नागरिकों ने खुराक ली है तथा 25% नागरिकों ने दूसरी खुराक भी ली है। बुधवार 10 नवंबर से 20 नवंबर तक टीकाकरण अभियान को गति दी जाएगी। उसके लिए प्रथम खुराक लेने वाले लोगों की सूची आशा आंगनवाड़ी सेविका शिक्षक तथा अन्य गांव कर्मचारियों तक दी गई है। उन्होंने इन लोगों को प्रत्यक्ष मुलाकात करके दूसरी खुराक लेने के लिए प्रवृत्त करें तथा जिला स्तरीय विभागों द्वारा प्रथम खुराक लिए लोगों को फोन कॉल करके दूसरी खुराक लेने हेतु स्मरण करके देना तथा टीकाकरण उपलब्ध रहने वाले खरीदी केंद्रों की जानकारी दी जाएगी। इस प्रक्रिया में संनियंत्रण यह गटविकास अधिकारी, गटशिक्षण अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी तथा तहसीलदार इन के स्तर पर किया जाएगा तथा जिस स्थान पर नागरिकों की मांग होगी उस स्थान पर एवं उसके दृष्टिकोण से सुविधा उपलब्ध कराई जाए ऐसा निर्देश जिलाधिकारी अरोरा ने दिए। उसके साथ ही समाज के विभिन्न घटकों तक तथा स्वयंसेवी संस्था विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु इनके मदद से नागरिकों में टीकाकरण करने हेतु अपील की जाए ऐसा भी इस वक्त जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने कहा।

Post a Comment

0 Comments

close