Header Ads Widget

मकर संक्रांति आम जनता को राहत के योग

मकर संक्रांति आम जनता को राहत के योग
अकोला-: स्थानीय भोलेश्वर शिव मंदिर में 14 जनवरी शुक्रवार को होने वाली मकर संक्रांति को लेकर अकोला पुरोहित संघ की सभा संपन्न हुई. सम्राट पंचांग महाराष्ट्रीयन पंचांग का प्रमुख आधार लेकर मकर संक्रांति समाज व देश के लिए क्या फल देंगी, यह निश्चित किया गया. भगवान सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे दोपहर 2:28 बजे. मकर संक्रांति का मुख्य वाहन बाघ, उप  वाहन घोड़ा, पीले रंग के वस्त्र पहने हुए, केसर का तिलक, गदाहाथ में, खीर खा रही है, जाई का फूल  की गंद ले  रही है, मोती अलंकार है, सांप जाति है. कुमारी अवस्था है, बैठी हुई है, वारनाम मिश्रा, नक्षत्र नाम नंदा, 45 मुहूर्त है, उत्तर से चलकर दक्षिण दिशा को जा रही है, नृ र त्य देख रही है,
फलादेश-: चोर नास्तिक दुष्ट बुद्धि इत्यादि के लिए त्रास दायक विंध्याचल प्रदेश इत्यादि की यात्रा के लिए त्रास दायक, जंगल में रहने वाले भील जाति पारदी लोगों के लिए सुखदायक, उप वाहन घोड़ा रहने से देशभर में मंगल कार्य धर्म कार्य बढ़ेंगे, महंगाई कम होने के कुछ आसार रहेंगे, अनाज के भाव कम होगे, पीले वस्त्र स्वर्ण केसर हल्दी पीतल पीली सरसों, सरसों तेल महंगे होने के आसार रहेंगे
, सुंदर स्त्रियों के लिए दुखदाई. राजनीति में नेताओं के बीच असंतोष का वातावरण तथा काफी उथल-पुथल होगी समुद्र तट तथा बड़ी नदियों के तट पर राज्य क्षेत्रों में राजनीतिक उथल-पुथल बड़े पैमाने पर होंगी. दूध दही घी शक्कर चावल कपास  में  कमी आएगी तथा तेजी बनी रहेगी. मध्य प्रदेश बंगाल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर संघर्ष राजनीतिक रूप से देखने को मिल सकता है. मोती की कमी , मोती के भाव तेजी से बढ़ेंगे चांदी महंगी होंगी. अलंकार महंगे होंगे. कुंवारे लोगों के लिए कष्ट कारक समय रहेगा. दक्षिण तथा नृ र त्य दिशाओं के लिए खराब समय रहेगा बाघ इत्यादि का शिकार होगा, बुद्धिमान विद्वान ए इत्यादि के लिए समाधान कारक समय रहेगा. मुंबई महाराष्ट्र  सत्ता संघर्ष रहेगा. सभा में सर्वश्री पंडित हेमंत शर्मा, प्रमोद तिवारी, रमेश आडीचवाल, राजेश सिरोलिया, श्याम सुंदर अवस्थी, गौरव शर्मा, एवं पंडित रवि कुमार शर्मा उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close