Header Ads Widget

अमरावती में बिजली का शॉक लगने से चार कर्मियों की मौत

अमरावती में बिजली का शॉक लगने से चार कर्मियों की मौत
पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण पोटे के कॉलेज की घटना 
अमरावती- अमरावती के प्रसिद्ध  पोटे इंजीनियरिंग कॉलेज में गेट का कलरिंग करते समय बिजली का शॉक लगने से कॉलेज के 4 कर्मचारियों की मौत होने की हैरान करने वाली घटना घटी। आपको बता दें कि यह कॉलेज पूर्व राज्यमंत्री एवं भाजपा के विधायक प्रवीन पोटे का है। इस दुर्घटना में कॉलेज के कर्मचारी जिनका नाम अक्षय सावरकर, प्रशांत शेलोरकर, संजय दंडनाइक, गोकुल वाघ ऐसे चार मृतक कर्मचारियों का समावेश है। आपको बता दे कॉलेज प्रशासन द्वारा बाहर से मजदूर ना बुलाते हुए कॉलेज के कर्मचारियों को कॉलेज के गेट में रंग मारने का कार्य दिया गया था ऐसी जानकारी सूत्रों से मिली है। इस बीच लोखंडी सीडी पर सभी व्यक्ति चढ़े तो बिजली के तार होने से तार का धक्का लगा। जिसकी चपेट में चारों भी लोग आ गए।शॉक लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची एवं जांच को आरंभ कर दिया है आदि की जांच पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

close