कौम का सरमाया रिटायर्ड टीचर्स व जिला परिषद पंतसंस्था व मागासवर्गीय पंथ संस्था के नए चुने गए मेंबर्स्स का सत्कर
पातूर:[ सैय्यद असरार हुसैन]:
पातुर तालुके के तमाम उर्दू टीचर्स ने मिलकर जिला परिषद प्रथमिक शिक्षक सहकरी पंथ संस्था और डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मागासवर्ग पतसंस्था के नए चुने गए मेंबर्स और पातुर तालुके के तमाम नगर परिषद व जिला परिषद के तमाम रिटायर्ड टीचर्स के सत्कर क प्रोग्राम लिया गया है.. यह एक बहुत ही सराहनीय काम किया गया है पूरे जिले में राष्ट्रीय एकत्मक (कौमी यकजहती )का संदेश दिया. जिले के सभी वर्ग के लोग इस कर्य की सराहना कर रहे हैं.इस कर्यक्रम में सहकर पैनल के प्रमुख *दिलीप अंधारे ,साहेबराव पातोड़े,संजू गिरे ,नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशिकंत गायकवाड,नीलखन्न मैडम,विजय भोरे* और सभी सहकरी उपस्थित थे साथ ही उर्दू रिटायर्ड शिक्षक पातुर तालुक के सभी शिक्षक उपस्थित थे.*राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कर प्राप्त शिक्षक मोहम्मद शफी उर रहमान का भी सत्कर किया गया* उन्होंने अपने भाषण में कर्यक्रम के आयोजक मोहम्मद वसीम माजी जिला परिषद पतसंस्था सदस्य,व मोहम्मद आरिफ उर रहमान ,मुख्तार सर ,मस्तान सर,इशराक सर और सभी टीचर्स क शुक्रिया अदा किया कर्यक्रम के अध्यक्ष जनाब सैय्यद मुस्तुफा सर थे और आभार प्रदर्शन जनाब आरिफ सर ने किया शुरुआत मोहम्मद वसीम सर ने किया जिनकी पूरे जिले में सराहना कि जा रहा है....
0 Comments