Header Ads Widget

अकोला के रिहायशी घर में लगी आग, एक की मौत

अकोला के रिहायशी घर में लगी आग, एक की मौत
अकोला- स्थानीय सराफा बाजार काली मस्जिद के समीप एक रिहायशी मकान में अचानक अज्ञात कारणों से आग लगने की घटना सोमवार की शाम पेश आई। इस आगजनी में एक बीमार व्यक्ति की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक का नाम इकबाल खान बताया जा रहा है तथा वह कई दिनों से पैरों की बीमारी से ग्रस्त था उसी के कारण उसे आग लगने के बाद बेकाबू आग से बाहर निकलने में परेशानी हुई जिसके चलते आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस आगजनी की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने तत्काल दमकल विभाग वह पुलिस प्रशासन को दी।  दमकल विभाग मौके पर पहुंचा व आग को अथक प्रयासों के बाद काबू में लाया गया। 
आपको बता दें कि कुछ दूरी पर ही वहां से दमकल विभाग का कार्यालय है जिसके कारण  जल्द ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई। दो गाड़ियों ने आग को काबू में पाने का प्रयास किया जिसमें उन्हें सफलता मिली। गनीमत रही के यह आग दूसरे मकान तक नहीं पहुंची तथा आसपास में बाजारपेठ भी है अगर आग रौद्र रूप धारण कर ली थी तो और बड़ी हानि   हो सकती थी।  लेकिन दमकल विभाग द्वारा तत्काल आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग को आग लगने वाले मकान में पहुंचने हेतु काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जैसे तैसे वहां तक पहुंचाकर  आग को काबू में लाया गया किंतु इस आगजनी में एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। आग किस कारण से लगी यह भी अज्ञात है नागरिकों ने परिसर में बड़ी मात्रा में गर्दी की थी जिसके कारण पुलिस को हालात को नियंत्रण में रखने के लिए नागरिकों को वहां से हटाना पड़ा। आग लगने की जांच  कोतवाली पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

close