महाराष्ट्र राज्य लोक सेवा आयोग पूर्व परीक्षा के लिए ३५ केंद्रों पर व्यवस्था
जानिए कौन कौनसे केंद्रो का रहेंगा समावेश
अकोला, - महाराष्ट्र राज्य लोक सेवा आयोग २६ फरवरी, २०२२ रविवार को पूर्व परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा अकोला शहर के कुल ३५ उपकेंद्रों पर सुबह ११ बजे से दोपहर १२ बजे तक होगी. जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने परीक्षाएं शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।
इस संदर्भ मे जारी किए आदेश अनुसार परीक्षा केंद्रो पर अनुचित प्रकार ना हो तथा कानून व व्यवस्था का प्रश्न निर्माण ना हो इसके लिए फौजदारी प्रक्रिया संहिता १९७३ की कलम १४४ अनुसार रविवार दि. २६ फरवरी को सुबह ६ से शाम ८ बजे तक सभी ३५ परीक्षा केंद्रो के भितर पुरे परिसर मे एवं वेंâद्रो के बाहर लगकर १०० मीटर परिसर मे प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए है।
उपकेंद्रो का नाम एवं पत्ता :
शिवाजी आर्ट, कॉम र्स अन्ड सायन्स कॉलेज मोर्णा बिल्डींग, शिवाजी पार्क, अकोट रोड अकोला
शिवाजी आर्ट, कॉमर्स अन्ड सायन्स कॉलेज पुर्णा बिल्डींग, शिवाजी पार्क, अकोट रोड अकोला.
खंडेलवाल ज्ञानमंदीर कॉन्व्हेंट गोरक्षण रोड.
मांगीलालजी शर्मा विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय, वानखडे नगर, डाबकी रोड, अकोला
जागृती विद्यालय व उच्च माध्य. विद्यालय, रणपीसे नगर.
सिताबाई कला महाविद्यालय सिव्हील लाईन रोड.
एल.आर.टी.कॉलेज ऑफ कॉमर्स रतनलाल प्लॉट सिव्हील लाईन नेकलेस रोड, भाग-१.
एल.आर.टी.कॉलेज ऑफ कॉमर्स रतनलाल प्लॉट सिव्हील लाईन नेकलेस रोड, भाग-१.
भारत विद्यालय तापडीया नगर.
शिवाजी हायस्कुल मुख्य शाखा देशमुख पेठ शिवाजी पार्कजवळ अकोट रोड.
भिकमचंद खंडेलवाल विद्यालय, गोडबोले प्लॉट, डाबकी रोड, जुने शहर, अकोला
दि. नोएल इंग्लिश हायस्कुल विभागीय वर्कशॉपच्या मागे, कौलखेड रोड.
उस्मान आझाद ऊर्दु हायस्कुल, रतनलाल प्लॉट चौक, अकोला
होलीक्रॉस कॉन्व्हेंट, जठारपेठ चौक, अकोला
0 Comments