नवाब मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ एन सी पी का आंदोलन
अकोला-केंद्र सरकार के इशारे पर चल रहे ईडी कार्यालय द्वारा महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के खिलाफ आज बस स्टैंड पर मदनलाल धिग्रा चौक पर टायर जला कर आंदोलन किया गया. महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक पर प्रवर्तन निदेशालय ने २३फरवरी को मलक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में गिरफ्तारी के बाद अकोला राष्ट्रवादी कोंग्रेस पार्टी की ओर से आंदोलन किया गया ये आंदोलन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अमोलदादा मिटकरी, अकोला महानगर अध्यक्ष विजय देशमुख और प्रदेश संघटक मोहम्मद रफीक सिद्दीकी के मार्गदर्शन में ये आंदोलन किया गया है इस आंदोलन में अजय मते, नगरसेवक फैयाज खान,अब्दुल रहिम पेंटर, दिलीप देशमुख,संतोष डाबेराव, देवानंद ताले,बुढन गाडेकर, अब्दुल अनिस ,संदीप तायडे,यश सवाल,सुषमाताई निचल, मंदाताई देशमुख, सरला ताई वरघट,याकूब पहेलवान,मो फिरोज, सै वसिम, शुभम पिठलोड,पृथ्वी राज गावंडे , हूसेन चौधरी,सोनु पठान,मुन्ना पहेलवान ठाकुर,अजय कांबळे, गजानन मुरुमकर,ताज नौरंगाबादी, अब्दुल नईम,मंगेश इंगले, रतन धवसे अविनाश वाहुरवाघ, अब्दुल नाजिम, अविनाश इंगळे,नितीन क्षीरसागर, कैलाश कराळे अजय कांबले, अमोल ठोकल, आदेश खंडारे, मुकुट इंगले,आकाश वानखडे, आकाश धवसे,आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
0 Comments