Header Ads Widget

बढता तापमानः कक्षा १ली से ७ वी तक सुबह साडे ग्यारह बजे तक शालाएं..... जिलाधिकारी निमा अरोरा के आदेश

बढता तापमानः कक्षा १ली से ७ वी तक सुबह साडे ग्यारह बजे तक शालाएं 
जिलाधिकारी निमा अरोरा के आदेश
अकोला, - जिले मे लगातार बढ रहे तापमान और उससे छात्र तथा नागरीकों के स्वास्थ्य पर  संभाव्य परिणाम को ध्यान मे रखते हुए जिले की कक्षा १ ली से लेकर ७ वी तक की कक्षाएं  सुबह ११.३० बजे तक ही शुरू रखने के आदेश  जिल्हाधिकारी निमा अरोरा ने निर्गमित किए है। 
इस आदेश मे कहा गया है की, जिले की महानगरपालिका, नगरपालिका, नगर पंचायत, तथा  ग्रामीण परिसर तथा सभी  व्यवस्थापनों के, सभी  माध्यमों को निजी, सरकारी, निमशासकीय शालाओं का समय  दि.१८ से सुबह ७ से ११.३० ऐसी की गई है।  तापमान की  तीव्रता को ध्यान मे रखते हुए  शाळा व्यवस्थापनों ने छात्र के स्वास्थ्य , स्वच्छता व अन्य ने  सुरक्षा विषयक उपाययोजना करें।  मनपा आयुक्त, जिल्हा शिक्षणाधिकारी प्राथमिक व माध्यमिक इन्होंने इस आदेश की अंमलबजावणी करने के लिए अपने अतंर्गत आनेवाली शालाओं मे आवश्यक वह नियोजन करे,ऐसा आदेश मे कहा गया है।

Post a Comment

0 Comments

close