पैगंबर साहब की शान में गुस्ताखी करने वाले पर कड़ी कारवाही हेतू पुलिस अधिक्षक को सौंपा ज्ञापन
अकोला-जन सत्याग्रह संगठन, रज़ा अकादेमी और MDP के शीश मंडल ने आज दोपहर पुलिस अधिक्षक कार्यलय पर दस्तक दी जिस से पुलिस महकमा सतर्क होगया जन सत्याग्रह संगठन के और दीगर कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर निवेदन दिया निवेदन में बताया गया की ९ अप्रैल को अकोला में जो घटना घटी वो बहोत निंदनीय घटना है जिसका हम कड़े शब्दो में निंदा करते है निषेध करते है चर्चा में शीश मंडल ने बताया की यह वारदात अनजाने में हुई वारदात नही है जबकि हाल ही में मुस्लिम समाज का पवित्र महीना चल रहा है और वही दूसरी ओर हिंदू समाज का ताहेवहर राम नवमी थी उसी दरमियान में सूरज बाजोड़ ने यह शर्मनाक एक विशेष समाज के भावना को दुखाने के साथ हिंदू मुस्लिम में दंगा कराने की कोशिश भी की गई जिसमे कानूनी धारा 295 के साथ विभिन्न दूसरी धाराएं भी लगाई जा सकती है
ताकि भविष्य में कोई भी इंसान इस तरह की भद्दी हरकत करने की जुर्रत ना करे प्रतिनिधि मंडल की एसपी ने पूरी बात सुनी और चर्चा में बताया की आरोपी को बक्शा नही जायेगा उसके ऊपर सख्त कानूनी कारवाही की जाएगी यह लेखी तकरार में आसिफ अहमद खान,हाजी नईम,मोहम्मद आकीफ खान,साहिल रिज़वी,जावेद खान पठान मोहम्मद सद्दाम वा सेकडो कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Comments