Header Ads Widget

मनपा आम चुनाव: अकोला मनपा की अंतिम प्रभाग मतदाता सूची प्रसिध्‍द

मनपा आम चुनाव: अकोला मनपा की अंतिम प्रभाग मतदाता सूची प्रसिध्‍द
अकोला. अकोला महानगर पालिका के आम चुनाव के अनुसार 23 जून 2022 को राज्‍य चुनाव आयोग के निर्देश से प्रारूप प्रभाग मतदाता सूची प्रसिध्‍द की गई थी. उस पर प्रत्‍यक्ष स्‍वरूप में अकोला मनपा मुख्‍य कार्यालय में 316 आपत्ती व सूचना दाखिल की गई थी. और आनलाइन प्रणाली व्‍दारा 11 आपत्ती व सूचना दाखिल किए गए थे. कुल 327 आपत्ती व सूचना प्राप्‍त हुए थे. जिससे अकोला मनपा की अंतिम प्रभाग मतदाता सूची 19 जुलाई को प्रसिध्द की गई है.

उस संबंध में निर्धारित कालावधि में पर्यवेक्षक, बी.एल.ओ. व अभियंताओं ने प्राप्‍त आपत्ती व सूचनाओं पर स्‍थल निरीक्षण कर प्रस्तुत किए रिपोर्ट के अनुसार आवश्‍यक सुधार व दुरूस्‍ती कर राज्‍य चुनाव आयोग की ओर भेजी गई थी. अंतिम मतदाता सूची 16 जुलाई को प्रसिध्‍द करने का क्रमप्राप्‍त था. लेकिन तकनीकी अडचन से उक्त दिन पर अंतिम मतदाता सूची प्रसिध्‍द न होते हुए मंगलवार 19 जुलाई को प्रसिध्‍द की गई है. उक्त मतदाता सूची अकोला महानगर पालिका मुख्‍य कार्यालय व चारों जोन कार्यालय में नागरिकों के अवलोकनार्थ उपलब्‍ध करवाकर दिए है.

Post a Comment

0 Comments

close