Header Ads Widget

तड़ीपार के आदेश का उल्लंघन करना पड़ा महंगा

तड़ीपार के आदेश का उल्लंघन करना पड़ा महंगा  
अकोला- अकोला के खदान पुलिस स्टेशन मे आने वाले कैलाश टेकड़ी  के रहेने वाले तडीपार व्यक्ति आकाश ऊर्फ सोनू श्याम  को आदेश का उल्लंघन करना महंगा पड़ा है. दरअसल पुलिस प्रशासन की ओर से इस आरोपी को 2 साल के लिए तड़ीपार का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद आरोपी परिसर में खुलेआम घूम रहा था .जिसकी जानकारी विशेष दल को मिलने के बाद आरोपी को धर दबोचा गया है. विशेष दल ने इसे गिरफ्तार करके खदान  पुलिस मे मामला दर्ज कर लिया है. 
यह कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील के टीम ने अंजाम दी है.

Post a Comment

0 Comments

close