Header Ads Widget

अकोला के पेट्रोल पंपों में सुविधाओं का अभाव...! हवा एवं अन्य सुविधाओं की कमी

अकोला के पेट्रोल पंपों में सुविधाओं का अभाव...!
 हवा एवं अन्य सुविधाओं की कमी
अकोला- पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है।  पेट्रोल की कीमतें 111 तक आ पहुंची है। इन परिस्थिति में वाहन धारकों को मजबूरन अपने वाहनों में पेट्रोल डीजल भरना पड़ रहा है किंतु शहर में ऐसे कुछ पेट्रोल पंप है जहां पर अगर हम पेट्रोल भर आए तो उसमें आंकड़ों का खेल दिखाई देता है।  यह तो छोड़िए गाड़ियों में जाने वाला पेट्रोल गाड़ियों के लिए भी हानिकारक हो रहा है क्योंकि जिस पेट्रोल डीजल को गाड़ियों में डाला जा रहा है उसके कारन माइलेज में कमी देखने को मिल रही है। वैसे भी बरसात के दिनों में पानी मिश्रित पेट्रोल देने का पेट्रोल पंप चालकों का तो काम ही हो गया है। हालांकि इसमें कुछ पेट्रोल पंप अपवाद  भी है जहां पर अभी भी ईमानदारी से ग्राहकों को पेट्रोल मुहैया कराया जाता है। जिसके कारण नागरिक थोड़ा दूर जाना पसंद करते हैं। लेकिन वहीं से पेट्रोल डालते हैं। नागरिक जिलाधिकारी तथा संबंधित विभाग से मांग कर रहे हैं कि इस प्रकार पेट्रोल पंप पर चल रही धांधलीओ को जल्द से जल्द रोका जाना चाहिए अन्यथा नागरिकों को आर्थिक चपत लग सकती है। आपको बता दे की, शहर में कुछ पेट्रोल पंपो मे बगैर सेट करें पेट्रोल दे दिया जाता है। अगर उनसे सेट करके पेट्रोल डालने का कहा जाए तो वह ग्राहकों से बहस करते हुए दिखाई देते हैं। वह कहते हैं कि सेट करने से भी उतना ही जाता है और भगत सेट करें भी उतना ही जाता है किंतु बगैर सेट करने के कारण दो-तीन बार नोजल को प्रेस किया जाता है जिसके कारण पेट्रोल गाड़ी में कम गिरता है ऐसा वाहन धारको का कहना है।

कई पेट्रोलपंपो मे सुविधाओं का अभाव
हम लोग आमतौर पर पेट्रोल पंप पर तभी विजिट करते हैं, जब हमें अपने वाहनों में पेट्रोल, डीजल या सीएनजी को फिल  करवाना होता है। वहीं दूसरी तरफ क्या आपको इस बारे में पता है कि पेट्रोल पंप पर आपको कई दूसरी सुविधाएं भी मिलती हैं, जिसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं वसूला जाता है। पेट्रोल पंप डिस्ट्रीब्यूटर का कर्तव्य होता है लोगों को  हवा, सुलभ शौचालय, निशुल्क प्रायमरी ट्रिटमेंट, मुफ्त  फोन कॉल, पेयजल, फायर सेफ्टी डिवाईस ये सुविधाएं देना। विंâतू ज्यादा पेट्रोल पंपो मे इन सुविधाओं का नामो निशान भी दिखाई नही देता है। हालाकी अगर कोई पेट्रोल पंप डिस्ट्रीब्यूटर लोगों को ये सुविधाएं देने से मना करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। इसके अलावा उसका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

पेट्रोल पंपों का समय बढाने हेतू  उठी थी मांग
परिवर्तन स्वाभिमानी संघटना महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष उमेश सुरेशराव इंगळे इंन्होने अकोला उपजिल्हाधिकारी प्रो. संजय खडसे साहब को अकोला शहर में पेट्रोल पंप 24 घंटे खुला नहीं रखने वाले पेट्रोल पंप चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उमेश  इंगले ने एक बयान जारी कर अकोला शहर के मध्य भाग में कुछ पेट्रोल की मांग की।पंप चालक मनमाने ढंग से पेट्रोल पंपों के बाहर 24 घंटे सेवा लिख हे हैं और कुछ पेट्रोल पंप रात 10.30 बजे बंद किए जा रहे हैं, जिससे रात के समय वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।पेट्रोल पंप चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, अन्यथा परिवर्तन के खिलाफ तीव्र आंदोलन होगा। ऐसा कहां गया था। 



Post a Comment

0 Comments

close