Header Ads Widget

हज़रत अरमान शाह दादा का संदल बड़े धूमधाम से संपन्न

हज़रत अरमान शाह दादा का संदल बड़े धूमधाम से संपन्न
अकोला :- अकोट फाइल पुलिस स्टेशन स्थित हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल हज़रत अरमान शाह दादा रेहमतुल्लह अलैह का बड़ी शानो शौकत से संदल मनाया गया। बड़े ही अकीदत मोहब्बत ढोल ताशों के साथ संदल चादर शरीफ निकाली जो दरगाह शरीफ से होकर परिसर प्रमुख मार्गों से लाडिस फाइल,आपातापा चौक,साधना चौक होते हुए वापस मजार शरीफ पहुचा संदल चादर पेश किया गया फातिहा खानी व हिंदुस्तान में अमन चैन भाई चारा खुशहाली एवं सुख व शांति की दुआ मांगी गईं। संदल आयोजक वसीम खान नौशाद खान पठान ने किया था।
 रात में दरग़ाह शरीफ में महफिले समां (कव्वाली) प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर श्री रमेश पाटणकर,(बी.टी.ओ,साईं जीवन ब्लड बैंक),बजरंग दादा नागे,बंटीभाऊ बागड़े,रजा ईराणी,प्रेम भाऊ,विदेश भाऊ बोराडे, शेख आकीब कुरैशी, शहादत अली उर्फ बाबाभाई,इस्माईल भाई टीवीवाले,नौशाद खान पठान,समीर मिर्झा पप्पु भांजा,नूर खान,समीर मिर्झा,दानिश मिर्झा उर्फ बॉबी,अन्नु भाई,शेख राशिद,शहजाद मिर्झा, सैय्यद जीजू,सैय्यद सोनु,आशु मिर्झा,शेख यासीन,इरशाद उर्फ बल्लीभाई,ज़ैद खान,शाहरुख खान,सईद खान,रबानी शाह,छोटा बाबा,बबलु भाई,आमिन भाई, सोनुभाई,,सैय्यद सुल्तान,समीर खान,फैजान खान,सचिन गायकवाड़,एवं न्यु एन. टी.ए.रक्तदान ग्रुप के सभी सदस्यों ने अथक प्रयास किये।

Post a Comment

0 Comments

close